हरिद्वार, 22 सितंबर। भेल एससी इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सीएफएफपी के तत्वाधान मे डा.अम्बेडकर भवन मे निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे चंडीगढ़ से आए डा.सुहास, डा.अश्वनि ठाकुर, डा.संदीप सिंह एवं हरिद्वार की महिला रोग विशेषज्ञ डा.खुशबू, डा.शशांकिता छाबरा ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया। शिविर में डा.लाल पैथ लैब की टीम ने रियायती दरों पर मरीजों को रक्त परीक्षण की सुविधा प्रदान की।
शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि भेल महाप्रबंधक आग्स्टिन खाखा ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र मे एसोसिएशन का यह प्रयास सराहनीय एवं अनुकरणीय है। अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक सीएफएफपी पी.के.राय ने बताया कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनो क्षेत्रों में एसोसिएशन सराहनीय कार्य कर रही है।
विशिष्ट अतिथि अपर महाप्रबंधक एवं संपर्क अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिविर के आयोजन से मरीजों को लाभ होगा। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति महाप्रबंधक आरयू प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से आम जनमानस मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बढ़ती है।
शिविर में दूरदराज से आए सैकडों की संख्या मे आए महिलाओं एवं पुरूषों स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर के आयोजन मे डा.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम की टीम ने सहयोग दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार, महासचिव रविंन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने चिकित्सीय टीम का पुष्प ग़ुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
इस दौरान नितेश दाबडे, राज सिंह, कुलदीप सिंह, उदय राम, रविकान्त बंधु , ब्रहमपाल सिंह, सी.पी.सिंह, भानपाल रवि, जयपाल, राजेंद्र देवल, अशोक कटारिया, मंजीत सिंह, बृजेश कुमार, उमेश कुमार, धीर सिंह, सोमपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, शिव कुमार, सतेंद्र कुमार, करणपाल, मोहक्क्म सिंह, पवन कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, सतपाल सिंह, अनूप कुमार, राजेश कुमार, सुखपाल सिंह, प्रमोद अदालती, प्रेमचंद सिमरा, विनय कुमार, राजवीर सिंह, अवधेश कुमार, घनश्याम, रवि कश्यप, नईम खान, पंकज शर्मा, विकास कुमार, पंकज कुमार, राम अवतार, अशोक कुमार, रंधावा, मेघराज, संदीप आदि मौजूद रहे।