हरिद्वार – धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे बैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष स्वामी श्यामसुंदर ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को आजाद कराने में भारत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश की आजादी वक्त वहां के इस्कॉन मंदिर ने कई दिनों तक लोगों की भूख मिटाने का काम किया था। आज वहां के कट्टरपंथी उसी मंदिर को तोड़ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत बांग्लादेश को ताज पहना सकता है तो फिर बांग्लादेश के तख्तों ताज को उखाड़ भी सकता है।

वो केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कड़े उठाए जाएं। यदि जल्द ही ऐसा नहीं हुआ तो संत समाज अपने हिसाब से बांग्लादेश को जवाब देगा।

इसके साथ ही कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्याकांड की भी उन्होंने कड़ी निंदा की और महिला सुरक्षा पर ममता सरकार को फेल बताया। स्वामी श्यामसुंदर ने कहा कि पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार की कार्यशैली में काफी अंतर है। देश की बेटी के साथ अत्याचार करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ऐसे अपराधियों को बीच चौराहे पर खड़ा करके कोड़े मारने चाहिए तभी इस तरह की घटनाएं रुक सकती हैं। उन्होंने मांग की है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।