सुल्तानपुर, हरिद्वार। पहली बार अस्तित्व में आई सुल्तानपुर नगर पंचायत में भी निकाय चुनाव हो रहे हैं। यहां ओबीसी महिला सीट होने के चलते कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। मुस्लिम बाहुल्य नगर पंचायत होने के चलते भाजपा ने यहां से अपना कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा। लेकिन पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी फैसल इकबाल को अपना खुला समर्थन दिया है। फैसल इकबाल पूर्व विधायक हाजी तस्लीम के भतीजे मोहम्मद इकबाल की पत्नी हैं और यहां से निर्दलीय चुनाव मैदान में है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में संजय गुप्ता ने कहा कि वो सुल्तानपुर में हाजी तस्लीम के भतीजे की पत्नी फैसल इकबाल के साथ है। हम खुलकर उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे और उन्हें चुनाव भी जिताएंगे।
इतना ही नहीं संजय गुप्ता ने कांग्रेस नेता ताहिर हसन पर निशाना साधा और कहा कि वैसे तो ताहिर हसन उनके मामा के बेटे हैं। लेकिन वो जनता को गुमराह करने काम करते हैं। वो चुनाव में फर्जी कसम खाकर लोगों की वोट लेना चाहते हैं।