हरिद्वार, संवाददाता। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने और लाइक और व्यूज के चक्कर में लोग धर्म और आस्था से खिलवाड़ करने लगे हैं। बिना तथ्यों के लोग भ्रामक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बटोर रहे हैं। ताजा मामला, हरकी पैड़ी का है जहां एक सोशल मीडिया ब्लॉगर ने हवन कुंड की पूजन सामग्री को कूड़ा बता दिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

हरकी पैड़ी मुख्य घाट का एक वीडियो वायरल होने के बाद श्री गंगा सभा ने इसे भ्रामक वीडियो बताया और कहा कि बिना सच्चाई जाने आस्था से खिलवाड़ किया गया। वायरल वीडियो में यह दावा किया गया कि हरकी पैड़ी पर गंगा में गंदगी फेंकी जा रही है। मामला तूल पकड़ने पर गंगा सभा ने इसे भ्रामक बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम ने स्पष्ट कहा कि वीडियो में दिखाई दे रही सामग्री गंदगी नहीं, बल्कि हवन कुंड की पूजन सामग्री है। इसे कूड़ा बताना मां गंगा का अपमान और भावनाओं को आहत करना है। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द सख्त उठाए जाएंगे।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान का बताया वीडियो
पंडित नितिन गौतम ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला उनके संज्ञान में भी है। यह वायरल वीडियो कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन का है जिसे किसी यात्री द्वारा बिना सत्यता की जांच किए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दिन देश विदेश से लाखों भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं और हवन कुंड में आहुतियां देकर हवन सामग्री प्रवाहित करते हैं। उन्होंने कहा फूल, राख और हवन सामग्री को कूड़ा बताना न केवल गलत है बल्कि पाप का भागी बनाता है। इसे गंदगी कहना मां गंगा का अपमान है। उनके अनुसार हरकी पैड़ी की सफाई व्यवस्था चौबीसों घंटे उनके कर्मचारी संभालते हैं और गंगा की निर्मलता सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी वीडियो पर बिना तथ्य जांचे टिप्पणी न करें और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें।

नगर निगम भी आया हरकत में
वहीं वायरल वीडियो पर नगर निगम हरिद्वार भी सक्रिय हो गया है। अपर नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने कहा कि हरकी पैड़ी की व्यवस्था गंगा सभा देखती है और उनके कर्मचारी लगातार सफाई कार्य में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि मामले में श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों से संपर्क कर बातचीत की जाएगी। हरिद्वार की धार्मिक गरिमा और मां गंगा की निर्मलता पर उठे सवालों को लेकर प्रशासन व गंगा सभा दोनों ने साफ कहा है कि पूजन सामग्री को कूड़ा बताकर भ्रम फैलाने वालों पर सख्त रुख अपनाया जाएगा।

