हरिद्वार – हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे पर आज एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कार पर काबू तो पा लिया लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
मंगलवार रात को यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह कार शांतिकुंज फ्लाईओवर पर चढ़ी तभी अचानक उसमें आग लग है। कार में सवार लोगों ने जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कई लोग कार में आग लगने के दौरान भी आवाजाही करते नजर आए। सोशल मीडिया पर कार में आग के अलग अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं।
सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली और रायवाला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच की जा रही है।