लक्सर (हरिद्वार), 26 अक्टूबर। हरिद्वार जिले के लक्सर में एक विवाहिता ने घरेलू हिंसा से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर लिया। महिला गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे देहरादून के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला को संतान न होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग लगातार ताने मारते और प्रताड़ित करते थे। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांच साल पहले हुई थी शादी, संतान न होने पर प्रताड़ना
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रायसी चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। शादी के बाद भी संतान न होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे अक्सर ताने मारते और प्रताड़ित करते थे। परिजनों का आरोप है कि आए दिन हो रही प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
आग की लपटों में घिरी देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप
शनिवार की देर शाम जब महिला घर में थी, तो अचानक उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए — महिला आग की लपटों में घिरी हुई थी। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह करीब 60 फीसदी झुलस चुकी थी। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने देहरादून रेफर कर दिया।
ससुराल पक्ष ने मायके वालों को नहीं दी सूचना
मायके पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद ससुराल वालों ने उन्हें सूचना तक नहीं दी। उन्हें पड़ोसियों के जरिए हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि महिला को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
पुलिस ने पति और सास पर किया केस दर्ज
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि, “मामला संज्ञान में आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पति संजय और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी संजय फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।”

