लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विकासनगर के एक कारोबारी से साइबर जालसाजों ने क्रिप्टो ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर विकासनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित अनिल कुमार द्विवेदी के अनुसार, पांच जून को उन्हें टेलीग्राम पर एक संदिग्ध आईडी से मैसेज मिला। मैसेज भेजने वाले ने क्रिप्टो ट्रेडिंग के जरिए मोटा लाभ दिलाने का दावा किया और उन्हें Google EECUTES 917 नाम के टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया। ग्रुप में मौजूद लोगों ने लगातार निवेश बढ़ाने का दबाव बनाया।
शुरुआत में अनिल ने थोड़ी राशि डालकर देखा तो एप पर लाभ दिखाया गया। इस पर भरोसा कर उन्होंने अपने चार बैंक खातों से करीब 60 लाख रुपये निवेश कर दिए। कुछ दिनों बाद एप पर करीब 65 लाख रुपये का मुनाफा दिखाया गया। जब उन्होंने धन निकालने का प्रयास किया तो उनसे पांच लाख रुपये टैक्स के रूप में मांगे गए। अनिल ने असमर्थता जताई तो एप अचानक गायब हो गया और ग्रुप के सदस्य भी संपर्क में नहीं आए। इसी बीच 13 नवंबर को राजेश्वर चौधरी नाम के व्यक्ति ने अनिल से संपर्क किया और 36 लाख रुपये वापस दिलाने के बदले 80 हजार रुपये की मांग की। उसने 20 नवंबर तक का समय भी दिया, लेकिन बाद में उसका भी संपर्क टूट गया।
सभी संपर्क टूटने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने 21 नवंबर को थाने में शिकायत दी। थाना प्रभारी विकासनगर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

