हरिद्वार। उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ और उत्तराखंड गन्ना निरीक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने गन्ना एवं चीनी उद्योग आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने हरिद्वार के गुरुकुल हेलीपैड पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत की और उनसे आयुक्त का स्थानांतरण कर दूसरे योग्य अधिकारी की तैनाती की मांग की। इतना ही नहीं सीएम धामी के जाने के बाद आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि गन्ना आयुक्त तानशाही रवैया अपना रहे हैं। बार बार बैठक और कर्मचारियों का ट्रांसफर कर सबको बेवजह परेशान कर कर रहे हैं। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले गन्ना मंत्री और अब मुख्यमंत्री से शिकायत कर चुके हैं। अगर फिर भी आयुक्त को नहीं हटाया गया तो उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बता दे कि सीएम धामी के हेलीपैड आने से पहले सभी कर्मचारी वहां पहुंच गए थे। सीएम के कार्यक्रम में कोई व्यवधान न पैदा हो पहले सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और फिर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने सभी कर्मचारियों को समझाकर शांत कराया। अधिकारियों के समझाने के बाद केवल पांच कर्मचारी हेलीपैड पहुंचे और सीएम धामी को पत्र सौंपा। बाकी कर्मचारी हेलीपैड से बाहर खड़े होकर इंतजार करते रहे।

इस दौरान उत्तराखंड गन्ना निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी, उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद डबराल, रजत कुमार, शुभम कुमार, दिग्विजय सिंह, परविंदर कुमार, सूरजभान, विनोद कुमार, रणधीर सिंह, रवि कुमार सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और रमन सैनी समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।