हरिद्वार। कांग्रेस ने युवा नेता वरुण बालियान की माता अमरेश देवी पर भरोसा जताते हुए हरिद्वार से मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है। गहन मंथन के बाद रविवार दोपहर को अमरेश देवी के नाम की घोषणा हुई। घोषणा होने के बाद ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अमरेश देवी का भव्य स्वागत किया और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
अमरेश देवी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में अनीता शर्मा ने हरिद्वार के हित में बेहतर काम किया है। उनके कार्यकाल में विकास के जो भी कार्य अधूरे रह गए थे, उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगी।

वहीं वरुण बालियान ने भी प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता पर जो भरोसा जताया गया है, निश्चित रूप से उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार में पार्टी के सभी नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर ही चुनाव लड़ा जाएगा।

हर की पौड़ी कॉरिडोर, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर वो जनता के बीच जायेंगे और हरिद्वार में मेयर पद की जीत का सिलसिला बरकरार रखेंगे।