हरिद्वार – हरिद्वार में प्रस्तावित हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ने आवाज बुलंद की। आज हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार से कॉरिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक करने की मांग की और मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
हरिद्वार कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कॉरिडोर योजना को लेकर हरिद्वार की जनता में भय का माहौल है इसलिए स्थानीय भाजपा विधायक को भी इस पर चुप्पी तोड़कर स्तिथि स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना के नाम पर हरिद्वार की पौराणिक और भौगोलिक स्थिति को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने कहा कि यदि जल्द ही डीपीआर सार्वजनिक नहीं की गई तो कांग्रेस इसे लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।
भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बयान जारी कर कहा कि “भारतीय जनता पार्टी और हमारी सरकार हरिद्वार में किसी भी तरह के तोड़फोड़ के पक्ष में नहीं है। हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर हम लोग पूरी तरह हरिद्वार के व्यापार मंडल के साथ हैं। व्यापार मंडल और हरिद्वार की सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं कॉरिडोर को लेकर जो भी निर्णय लेगी उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतर जाएगा।”