हरिद्वार। हरिद्वार में भाजपा विधायक मदन कौशिक द्वारा बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने मदन कौशिक द्वारा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का आरोप लगाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके जवाब में एक दिन पहले भाजपा की तरफ से तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
इससे गुस्साए कांग्रेसियों ने आज नगर कोतवाली में प्रदर्शन किया और कहा कि मदन कौशिक ने चाइनीज माझे से घायल हुए लोगों का हाल चाल नहीं जाना और उल्टा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे हैं। कांग्रेस ने इसे मुद्दे को उठाया तो उल्टा दबाव बनाकर मुकदमे दर्ज करवा दिए। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर विधायक मदन कौशिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर उन्होंने धरने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला ….
बसंत पंचमी के दिन भाजपा विधायक मदन कौशिक द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाई। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मदन कौशिक प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे हैं। भाजपाइयों ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कांग्रेसियों पर झूठ और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने दीपक टंडन, सुनील अरोड़ा और सचिन चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस की मांग ….
कोतवाली में कांग्रेस नेता वरुण बालियान, शहर अध्यक्ष अमन गर्ग, दीपक टंडन और मुरली मनोहर समेत कई नेता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आरोप जड़ा कि मदन कौशिक जिस डोर से पतंग उड़ा रहे थे, वो चाइनीज मांझा था। प्रतिबंधित मांझे को रोकने की बजाय उल्टा पतंग उड़ा रहे हैं। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं पुलिस ने भी प्राप्त शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।