डेस्क। पाकिस्तान एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है। पहले आतंकियों और ड्रोन के जरिए हमले करने के बाद अब पाकिस्तान इंटरनेट के जरिए भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान अब भारत पर साइबर अटैक की तैयारी में है और इसके लिए ‘Dance of the Hillary’ नाम का खतरनाक वायरस इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वायरस एक फाइल के रूप में सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम और ईमेल के जरिए लोगों को भेजा जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति इस फाइल पर क्लिक करता है, तो उसका फोन या कंप्यूटर वायरस की चपेट में आ सकता है। यह वायरस यूज़र की पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट चुरा सकता है।
क्या है ‘Dance of the Hillary’ वायरस?
यह एक ऐसा मैलवेयर (खतरनाक सॉफ्टवेयर) है जो दिखने में सामान्य फाइल की तरह लगता है। लेकिन जैसे ही यूज़र इसे खोलता है, यह वायरस डिवाइस में एक्टिव हो जाता है और हैकर्स को यूज़र की जानकारी भेजने लगता है। यह डिवाइस को पूरी तरह से हैक कर सकता है।
सरकार ने दी चेतावनी
भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियां इस वायरस को लेकर सतर्क हो गई हैं। CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने आम जनता को अलर्ट किया है कि किसी भी अनजान फाइल या लिंक पर क्लिक न करें। सरकार ने लोगों से कहा है कि वे अपने मोबाइल और कंप्यूटर में अपडेटेड एंटीवायरस रखें और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतें।
किसी भी अनजान नंबर या ईमेल से आई फाइल को मत खोलें। सोशल मीडिया पर अगर कोई अजीब लिंक मिले, तो उस पर क्लिक न करें। हमेशा अपने डिवाइस में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर रखें। कोई फाइल सिर्फ इसलिए न खोलें कि वह किसी जान-पहचान वाले की तरफ से आई है। हो सकता है उनका अकाउंट हैक हो गया हो।