हरिद्वार:– धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। क्षेत्र में संचालित सभी मांस की दुकानों को अब नगर निगम द्वारा तैयार किए गए सराय क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए कुल 60 दुकानों को तैयार कर लिया गया है, जहां व्यवस्थित रूप से मीट व्यवसाय चलाया जाएगा।
हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार के अनुसार, कुछ माह पूर्व निर्णय लिया गया था कि नगर निगम क्षेत्र में फैली सभी मांस की दुकानों को एक ही स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे शहर की धार्मिक गरिमा बनी रहे और स्वच्छता व्यवस्था भी सुदृढ़ हो सके।
मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि जिन दुकानों के पास वैध लाइसेंस नहीं हैं या जो नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सराय क्षेत्र में नवनिर्मित दुकानों में सभी लाइसेंसी मीट विक्रेताओं को स्थान दिया जाएगा।
नगर निगम का यह कदम न केवल शहर की धार्मिक महत्ता को बनाए रखने के लिए है, बल्कि इससे यातायात और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को भी दूर किया जा सकेगा। जल्द ही इस स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और मांस विक्रेताओं को उनके नए दुकानों की चाबी सौंपी जाएगी।