हरिद्वार। दीपावली से पहले हरिद्वार पुलिस ने आम लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन रिकवरी के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 32 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹8 लाख बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के दौरान भी पुलिस ने 70 फोन बरामद कर वसूली कराई थी।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बरामद मोबाइलों में कई फोन अन्य राज्यों से हरिद्वार में रोजगार के लिए आए कर्मचारियों के थे, जबकि कुछ स्थानीय निवासियों के भी थे। CEIR पोर्टल पर मिली शिकायतों के त्वरित विश्लेषण और तकनीकी कदमों के कारण यह सफलता मिल पाई। उन पीड़ितों के चेहरों पर राहत और मुस्कान लौट आई जिन्होंने पहले खोए मोबाइल मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि ऑपरेशन रिकवरी अभियान लगातार जारी रहेगा और पुलिस मोबाइल चोरी/लापता होने की घटनाओं के प्रति सख्त रुख अपनाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि किसी के हाथ में लावारिस मोबाइल आता है तो उसे तत्काल नज़दीकी थाना या चौकी में जमा करा दें ताकि असली मालिक तक फोन की वापसी सुनिश्चित की जा सके।

थाना सिडकुल की टीम में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई। टीम में एएसपी निशा यादव, एएसपी जितेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विवेक यादव, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र चौधरी एवं महिला कॉन्स्टेबल निधि प्रमुख रूप से शामिल रहे जिन्होंने मेहनत और तत्परता से कार्य करते हुए यह कामयाबी हासिल की।

पुलिस की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और सोशल मीडिया व जनसामान्य स्तर पर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

