हरिद्वार – सावन महीने की शुरुआत के साथ हरिद्वार में कांवड मेले का आगाज हो गया है। आज हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी हर की पैड़ी पर पहुंचकर गंगा पूजन कर कांवड मेले की शुरुआत की और मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की।
प्रशासनिक दलबल के साथ पहुंचे डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हर की पैड़ी पर गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ गंगा पूजन किया। डीएम ने कहा कि कांवड मेले की विधिवत शुरुआत आज से हुई है।
शुरुआत से ही शिव भक्त कावड़ियों में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है। सभी शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो और कांवड मेला निर्विघ्नता से संपन्न हो इसके लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई है। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और कांवड़ मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है।