हरिद्वार। हरिद्वार जिले के लक्सर में भी दो दर्जन से ज्यादा लोग कुट्टू का आटा खाने से फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। कल रात कुट्टू का आटा खाने के बाद लक्सर के निरंजनपुर और खेड़ी कला गांव के कई लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। सभी मरीजों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के चलते लक्सर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से बीमार हुए लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मरीज और उनके परिजनों का कहना है कि गांव की ही दुकान से कुट्टू का आटा लिया गया था। जिसे खाने के बाद तबीयत बिगड़ी है।
वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दुकानों के सैंपल जांच करने की बात कह रहे हैं। एक ही क्षेत्र में हुई फूड प्वाइजनिंग के बाद मरीजों के परिजनों और स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है वहीं प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी
कुट्टू का आटा खाने से लोगों की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। लक्सर के एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान और पुलिस की टीम अस्पतालों में पहुंची। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी और दिलीप चंद की टीम लक्सर पहुंची। टीम ने कई जगहों पर छापेमारी और कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे।
मंत्री धन सिंह रावत ने दिए जांच के सख्त निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। जो कोई भी दोषी होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।