हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, ढाबों और सड़कों किनारे बैठकर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वाले 42 लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने सभी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹10,500 संयोजन शुल्क वसूला। इसके अलावा मौके से 12 वाहनों को भी पुलिस ने सीज किया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने गुरुवार रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। टीमों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों और ढाबों पर चेकिंग की। इस दौरान कई युवक खुलेआम शराब पीते और शोर-शराबा करते मिले। पुलिस ने मौके पर ही सभी को पकड़ लिया। सबको थाने लाकर चालान काटा गया और उनसे जुर्माना वसूला। इसके साथ ही भविष्य में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की सख्त हिदायत भी दी।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता या पिलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक मनीष नेगी, उप निरीक्षक इंद्रजीत राणा, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, अपर उप निरीक्षक सुभाष रावत, अपर उप निरीक्षक जगदीश रावत सहित रात्रि दिवस चेतक कर्मी शामिल रहे।

