हरिद्वार, 25 अक्टूबर। दीवाली को लेकर ड्रग विभाग पूरी तरह अलर्ट है। लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती लगातार अलग अलग क्षेत्रों में जाकर छापेमारी कर रही हैं। चाहे वो मेडिकल स्टोर हो या फिर बड़ी फैक्ट्री सीलिंग तक की कार्रवाई की जा रही है। अनिता भारती ने सख्त हिदायत भी दी है कि मानकों के विरुद्ध संचालित दवाएं बेचने और दवाओं का निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
गुरुवार को अनीता भारती ने सुल्तानपुर क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें नशे की रोकथाम और मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को रोकने पर चर्चा की गई। बैठक में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाइयों को अपने स्टोर में न रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे की दवाइयों की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अगर किसी मेडिकल स्टोर पर इन दवाओं को बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को ही पिरान कलियर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। जांच के दौरान सभी मेडिकल स्टोरों पर व्यवस्थाएं सही पाई गईं।फार्मेसिस्ट मौजूद मिले। सीसीटीवी कैमरे भी दुरुस्त पाए गए। हालांकि, कुछ स्टोर मालिक छापेमारी की सूचना मिलने पर अपने स्टोर बंद कर फरार हो गए। जिन पर आगे औचक निरीक्षण किया जाएगा। हालांकि स्टोरों पर व्यवस्थाएं सामान्य रूप से सही मिलीं, लेकिन कुछ छोटी-मोटी खामियां मिली, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।