हरिद्वार,17 नवंबर। – हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र में सुबह के वक्त हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे में एक भैंसे ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद ही डंपर चालक फरार हो गया।
हादसा लक्सर खानपुर रोड पर हुआ जब सड़क पर जा रही तीन भैंसा बुग्गियों को एक डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भैंसा चला रहे एक ग्रामीण और एक भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक खानपुर के ब्राह्मण वाला गांव का रहने वाला था।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया। सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रशासन से बातचीत कर मृतक के परिजनों को 25 लाख, घायलों को 10 -10 लाख मुआवजा दिए जाने पर सहमति बनी। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
विधायक उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि खनन के डंपर से आए दिन हादसे हो रहे हैं, एक बार फिर से एक ग्रामीण हादसे की भेंट चढ़ गया है। मृतक और घायलों के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी।