देहरादून – देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक अनियंत्रित डंपर ने तीन कारों को रौंद डाला। इस हादसे में दो लोगों की मौत बताई जा रही है। हादसा आज सुबह के वक्त हुआ जब टॉल प्लाजा पर गाड़ियां टॉल टैक्स के लिए लाइन में लगी थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक डंपर ने लाल रंग की कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि डंपर काफी देर दूर तक कार को घसीटता हुआ टॉल तक ले गया। डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें डंपर कारों को रौंदता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह ने बताया कि “डंपर द्वारा कार में टक्कर मारने की घटना में दो लोगों की मृत्यु की सूचना है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल हो गए थे। घटना की जांच की जा रही है।”