हरिद्वार। लक्सर नगर पालिक से बसपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ नीटू के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होगा। हरिद्वार रोड़ स्थित मुखिया होटल में उन्होंने अपना चुनाव कार्यालय बनाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यालय उद्घाटन के साथ ही विशाल जनसभा भी आयोजित होगी।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह, प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य और लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद समेत तमाम नेता शामिल होंगे।
गौरतलब है कि लक्सर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने हरिद्वार रोड़ पर ही अपना मुख्य चुनाव कार्यालय बनाया है। इसके बाद अब बसपा का भी मुख्य चुनाव कार्यालय हरिद्वार रोड़ पर ही खुलने वाला है। यहीं से अब चुनाव प्रचार की सभी गतिविधियां संचालित होंगी।