हरिद्वार। आबकारी विभाग की टीम ने लक्सर के प्रतापपुर, भोवापुर और शिवगढ़ गांवों में छापेमारी की। इस दौरान जंगलों में छुपाकर रखा गया 2200 किलो लहन और 105 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। टीम ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया जबकि अज्ञात तस्करों के खिलाफ 5 अलग अलग मुकदमे भी दर्ज किए गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी है। कई घरों में भी छापेमारी की अवैध शराब बनाने की भट्टी पकड़ी गई हैं। एक महिला शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब बनाने और तस्करी की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। शिकायत का संज्ञान लेकर आबकारी आयुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में जनपद के कई अधिकारियों को भी शामिल किया गया। टीम ने जंगल में छापेमारी की तो ड्रमों में छिपाकर लहन पकड़ा गया। इसके बाद बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि हरिद्वार जनपद में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। लगातार टीम दबिश दे रही हैं और कार्रवाई भी कर रही है।

टीम में सहायक आबकारी आयुक्त प्रमोद मैठाणी, दर्शन सिंह, शैलेंद्र उनियाल, नीलम शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, कमलेश नेगी, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र राय, संजीव, नितिन, अमित, शशिकांत, नकुल, मनोज, सन्नी, रवि और प्रीति अग्रवाल शामिल रहे।