हरिद्वार – हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार की दहशत भी इतनी कि कुछ लोगों ने शेरों के झुंड को गुलदार समझ लिया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल कर दिया। हालांकि कि वायरल वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। क्योंकि शेर केवल गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही पाए जाते हैं। उत्तराखंड के जंगलों में केवल बाघ और गुलदार ही पाए जाते हैं।
पिछले कि दिनों से लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत है। सबसे पहले लकसरी गांव से सटे खेतों में गुलदार दिखाई दिए और उसके बाद अकोढा गांव में। खेत में काम करने और चारा लेने गए ग्रामीणों को यें गुलदार दिखाई दिए। गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची तो लेकिन हाथ कुछ नहीं लग पाया। खेतों में गुलदार के पैरों के निशान जरूर दिखाई दिए।
अभी तक गुलदार तो पकड़े नहीं गए लेकिन लोगों में दहशत इतनी है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लक्सर क्षेत्र में गुलदार खुलेआम घूम रहे हैं। वायरल वीडियो की पड़ताल की तो सच सामने आया।
अधिकारियों के मुताबिक जो वीडियो वायरल हो रहा है वह गुलदार का वीडियो नहीं है। वीडियो में दिखाई दे रहे जानवर शेर हैं और पूरे उत्तराखंड में शेर की एक भी प्रजाति नहीं पाई जाती। वन विभाग के अधिकारियों ने इस तरह की वीडियो वायरल ना करने की अपील जनता से की है और दावा किया है कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे गुलदारों को पकड़ा जाएगा।