हरिद्वार, 11 जुलाई। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और क्षेत्र में शांति-सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को एक सशक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च कांवड़ मेला सुपर जोनल पुलिस ऑफिसर श्री स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने भी भाग लिया।
फ्लैग मार्च पतंजलि फ्लाईओवर से प्रारंभ होकर कोर कॉलेज तक पैदल निकाला गया। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से कांवड़ियों और आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की गई। पुलिस ने यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी कीमत पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सुपर जोनल अधिकारी स्वप्न किशोर सिंह ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का विषय है, इसलिए सभी को मिलकर इसे सफल बनाना है। यात्रा मार्ग पर कहीं कोई अव्यवस्था या आपत्ति जनक गतिविधि न हो, इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रही है।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की मुस्तैदी और शांति का यह संदेश कांवड़ियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी विश्वास पैदा करने वाला रहा। आमजन ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और सहयोग का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि हरिद्वार में इन दिनों सावन के पावन महीने में लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं। ऐसे में बहादराबाद थाना क्षेत्र पुलिस का यह कदम न केवल सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहा है, बल्कि सामूहिक सौहार्द और अनुशासन का उदाहरण भी पेश कर रहा है।