हरिद्वार – बिरला चौक, जोधामल रोड भोलागिरी के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसो. में अपनी आस्था प्रकट करते हुए सदस्यता ली। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा अध्यक्ष मनीष शर्मा, महामंत्री अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष शिवम राठौड़, उपाध्यक्ष हरिशंकर, उप मंत्री रमेश करी, उपकोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रवक्ता सनी वर्मा, सदस्य कुमारपाल, अजय प्रसाद, हरदयाल, विपिन मेहरा, रमेश कुमार, सोम प्रकाश, अशोक कुमार, मेहंदी राम, संरक्षक ओमप्रकाश भाटिया, सुनील कुकरेती को नियुक्त कर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, जिला अध्यक्ष राजकुमार द्वारा संयुक्त रूप से सभी नियुक्त किए गए पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर फूल माला से अभिनंदन में स्वागत किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर मुख्य धारा में लाने के लिए मेरे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा बिरला चौक जोधामल रोड भोलागिरी सभी स्थानीय कारोबारी फुटपाथ के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शीघ्र ही जोधामल रोड के सभी लघु व्यापारियों को नगर निगम की भूमि पर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने के प्रयास के साथ आगे बढ़ा जाएगा। संजय चोपड़ा ने सभी पदाधिकारी को शुभकामना दी ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर सम्मानजनक स्वरोजगार कर सकें जिसके लिए संघर्ष जारी रहेंगे।
बैठक में शामिल हुए लघु व्यापारियों में जय सिंह बिष्ट, सचिन कुमार, राहुल, पवन, शुभम, सुनील, संतोष कुमार, संजय रावत, सतपाल सिंह, चंदन सिंह रावत, अरुण कश्यप, हरिशंकर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।