हरिद्वार, संवाददाता। गणेश चतुर्थी पर नगर निगम हरिद्वार ने मूर्ति विसर्जन के लिए दो सुरक्षित स्थल तय किए हैं। निगम प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि गंगा की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए विसर्जन केवल इन्हीं स्थानों पर किया जाए। इसके लिए बैरागी कैंप स्थित एल प्वाइंट धोबी घाट और पंतद्वीप पार्किंग गेट नंबर एक के सामने विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। Ganesh chaturthi

मेयर किरण जैसल ने शहरवासियों से अपील की है कि गंगा संरक्षण के लिए नगर निगम का सहयोग करें और मूर्ति विसर्जन केवल चयनित घाटों पर ही करें। उन्होंने कहा कि एनजीटी, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के क्रम में यह व्यवस्था की गई है। Ganesh chaturthi

नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर शहरभर में बैनर-होर्डिंग लगाए गए हैं। कर्मचारियों के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निगम की टीमें गंगा घाटों पर तैनात रहेंगी, जहां लोगों को जागरूक किया जाएगा और नियमों का पालन कराया जाएगा। Ganesh chaturthi

गौरतलब है कि हरिद्वार में गणेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर निगम ने बैरागी कैंप और पंतद्वीप क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। निगम का कहना है कि शहरवासियों के सहयोग से गंगा संरक्षण और धार्मिक आस्था दोनों का संतुलन बनाए रखना ही उद्देश्य है।

