हरिद्वार। सरकार द्वारा तमाम सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद कई लोग गाय और गौवंश काटना नहीं छोड़ रहे हैं। गौकशी को रोकने के लिए गौवंश संरक्षण स्क्वायड तक बनाया गया है। थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकरोडा आम के खुले बाग में छापेमारी कर पुलिस ने दो जिंदा गाय करने के बचा ली। छापेमारी की भनक लगते ही गौ तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। आरोपी ग्राम सिकरोडा के रहने वाले हैं जिनके नाम 1.तोफिक 2.इसरान 3. आशू 4. रिहान है। तीनों के गौकशी करने की सूचना पर पुलिस टीम के मौके पर आने/जाने की आहट पाकर उपरोक्त चारों व्यक्ति भाग गये जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम द्वारा मौके से 200 किग्रा गौमांस व गौकशी उपकरण कुल्हाडी छुरी व दो जीवित गोवंश (02 गाय ) बरामद किये गये।बरामद दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एवं गौशाला ग्राम झीवरहेडी के सुपुर्द किया गया।
बरामदगी–
1- 02 जीवित गौवंशीय पशु
2- एक छुरी , कुल्हाडी, लकडी का गुटका, इलैकन्ट्रानिक तराजू
3- 200 किग्रा