रुड़की, हरिद्वार। ग्राम बेलड़ा के पास हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी से जल लेकर जा रहे कांवड़ियों का विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने लाठी-डंडों से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर डाला और चालक के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई और पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली रुड़की पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बेलड़ा गांव के पास स्कॉर्पियो सवार और कांवड़ियों के बीच रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि कांवड़ियों ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं, भीड़ ने चालक आशू गिरी निवासी ब्रह्मपुर के साथ मारपीट भी की और हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात बहाल किया। भीड़ में शामिल पांच कांवड़ियों को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया। घायल चालक को तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। पीड़ित स्कॉर्पियो मालिक की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

यह हैं पकड़े गए आरोपी:
- मनीष पुत्र हरिद्वारी निवासी संभल थाना विजयनगर गाजियाबाद, उम्र 19 वर्ष
- अनुराग पुत्र चंद्रमोहन निवासी विजयनगर गाजियाबाद, उम्र 20 वर्ष
- अमन पुत्र दिनेश निवासी गाजियाबाद, उम्र 18 वर्ष
- अभिषेक पुत्र मनोज शर्मा निवासी विजयनगर गाजियाबाद, उम्र 24 वर्ष
- कपिल पुत्र राजू निवासी विजयनगर गाजियाबाद, उम्र 19 वर्ष

गौरतलब है कि कांवड़ मेले की शुरुआत में ही बड़ी संख्या में कांवड़ और गंगाजल लेने श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। लेकिन कांवड़ की आड़ में कुछ उपद्रवी गंगाजल खंडित होने के नाम पर उपद्रव मचाते नजर आए। गुरुवार को पहले बहादराबाद और फिर रुड़की के बेलदा में इसी तरह की घटनाएं सामने आई। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि उपद्रव मचाने और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।