अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र क्षेत्र में खुलेआम शराब पीना 24 भारी पड़ गया। श्यामपुर थाना पुलिस ने विभिन्न होटल ढाबों और सड़क किनारे शराब पीने वाले लोगों को पकड़ लिया और थाने लाकर सभी का चालान भी काटा गया। इतना ही नहीं सबको दोबारा खुलेआम शराब पीने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी है।

दरअसल हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद के सभी थानेदारों को सत्यापन अभियान और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर पूरे हरिद्वार जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार रात श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया और अलग अलग होटल ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वाले 24 लोगों को पकड़ लिया गया। सबको थाने लाकर चालान किया गया और कुल मिलाकर 12000 का जुर्माना भी वसूला गया।

इसके साथ ही श्यामपुर में यूके ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया।