हरिद्वार, 26 जुलाई। कांवड़ मेले के मद्देनजर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने शनिवार तड़के शहर में स्वच्छता महाअभियान चलाया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव के नेतृत्व में चलाए गए इस स्वच्छ हरिद्वार अभियान के तहत तुलसी चौक, डाम कोठी, शंकराचार्य चौक, रोड़ी बेलवाला, ओम ब्रिज समेत प्रमुख घाटों और मार्गों पर विशेष सफाई की गई। अभियान के दौरान कूड़ा निस्तारण, झाडूकरण और जल छिड़काव जैसे कार्य किए गए।

सफाई कार्य को व्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिए प्राधिकरण के कर्मचारियों को सेक्टरवार टीमों में बांटा गया। सफाई में प्राधिकरण के पंजीकृत ठेकेदारों ने भी मैनपावर और मशीनरी के साथ सहयोग दिया। अभियान के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को केवल सरकारी योजना न मानकर जनआंदोलन के रूप में अपनाने की आवश्यकता है।

प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों, सड़कों और चौकों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण का यह स्वच्छता अभियान नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

