हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार जोरों पर है। शुक्रवार को वार्ड नंबर दो में भाजपा की जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में भाजपा विधायक मदन कौशिक, मेयर प्रत्याशी किरन जैसल पार्षद प्रत्याशी सुनीता शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाई और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। मदन कौशिक ने सुनीता शर्मा द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि इस बार भी जनता सुनीता शर्मा को जिताने के साथ साथ मेयर भी भाजपा को ही बनाएगी।

भाजपा नेता विदित शर्मा जनसभा में भारी भीड़ जुटाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस बार भी उनकी माता रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगी। जो विकास कार्य वार्ड में अधूरे रह गए हैं, प्राथमिकता के साथ उन विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा।

सुनीता शर्मा ने भी अपनी जीत का दावा किया और कहा कि वैसे तो उन्होंने अपने वार्ड में विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार भी उन्हें वार्ड की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और इस बार भी वो वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने से पीछे नहीं हटेंगी।
मेयर प्रत्याशी किरन जैसल ने भी भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो निश्चित रूप से हरिद्वार को आदर्श नगर निगम बनाया जाएगा।