हरिद्वार – लेखपाल के साथ मारपीट करने वाले ग्राम प्रधान को लक्सर कोतवाली पुलिस ने आज आखिर गिरफ्तार कर ही लिया। आरोपी का नाम रोनिक कुमार है जो प्रतापपुर गांव का ग्राम प्रधान है। आरोप है कि उसने लेखपाल अंजू कुमार के साथ मारपीट की थी। मारपीट में उसके साथ उसका भाई रवि कुमार और अन्य कई लोग शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को आज ही कोर्ट में पेश कर दिया।
दरअसल बीती 11 जून को लेखपाल अंजू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई एक शिकायत की जांच करने वो प्रतापपुर गांव गए थे। इस दौरान ग्राम प्रधान रोनिक कुमार और उसके भाई रवि कुमार समेत अन्य कई लोगों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप भी लगाया गया और लेखपाल की गले की सोने की चेन और मोबाइल छीनने की बात भी सामने आई। लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन एक महीना भी जाने पर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
इसके विरोध में लेखपाल संघ और अन्य कई सहायक संगठन पीड़ित लेखपाल के समर्थन में उतर आए और लक्सर तहसील में धरने पर बैठ गए थे। एक महीने से पुलिस की कार्यशैली से नाराज आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लेखपाल संघ से जुड़े कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर भी धरना दिया। 20 जुलाई को हरिद्वार जनपद की सभी तहसीलों में कामकाज ठप कर दिया गया और 23 जुलाई से हरिद्वार जनपद की सभी तहसीलों में कार्य बहिष्कार कर दिया। इतना ही नहीं 23 जुलाई से प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई।
रविवार को लेखपाल संघ से जुड़े कर्मचारियों का संघर्ष रंग लाया और आज लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को रोहालकी गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर लेखपाल का क्षतिग्रस्त रजिस्टर भी बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे आज ही कोर्ट में पेश कर दिया गया। मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।
आरोपी की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रैथान, एसएसआई मनोज गैरोला, उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी, सिपाही रियाज अली, विनोद कुमार, पंचम प्रकाश और मनोज मलिक शामिल रहे।