हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाश ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के एक पैर में पुलिस की गोली लगी है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बदमाश का नाम भूरा पुत्र बाबू है जो इब्राहिमपुर गांव का रहने वाला है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार शाम को पथरी थाना क्षेत्र में दिनारपुर के पास भूरा पुत्र बाबू ने उसका पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल बदमाश को दबोच लिया गया।

फिलहाल लक्सर की सीओ नताशा सिंह और पथरी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह समेत अन्य आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे है। घायल बदमाश के बारे में अन्य जानकारिया भी जुटाई जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां बदमाश को इलाज के लिए ले जाया गया है।