हरिद्वार, 27 अप्रैल 2025। रविवार को हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर स्थित छठ घाट पर दर्दनाक हादसा हो गया। स्नान करते समय भाई को बचाने के प्रयास में दो नाबालिग बहनें गंगनहर के तेज बहाव में बह गईं। पुलिस और जल पुलिस की टीमों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों बालिकाओं का कोई सुराग नहीं मिला था।

पुलिस के अनुसार, मूल रूप से ग्राम भीमनगर, थाना फरहा, जनपद मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी राजेश हाल ही में सलेमपुर, रानीपुर में किराए पर रह रहे हैं। राजेश सिडकुल स्थित एक कंपनी में मेंटिनेंस कर्मी हैं। रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे उनकी पुत्रियां ईशा (14 वर्ष) और मनीषा (15 वर्ष) अपने छोटे भाई वंश (13 वर्ष) और मामा रवि के साथ छठ घाट पर स्नान के लिए गई थीं। नहाते समय अचानक वंश गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा। भाई को बचाने के प्रयास में दोनों बहनें भी पानी में कूद गईं, लेकिन तेज धारा में बह गईं। वंश किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया।

सूचना मिलते ही एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी और गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस की मदद से गंगनहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
एएसपी सदर और पुलिस टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
हालांकि घंटों की तलाश के बाद भी दोनों बहनों का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार और इलाके में शोक की लहर है।