अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए चल रहे अभियान में श्यामपुर पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। नियमित चेकिंग और गश्त के दौरान चौकी चंडीघाट क्षेत्र अंतर्गत अस्थायी बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग मार्ग पर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। 20 वर्षीय आरोपी का नाम रवि पुत्र यशपाल है जो पीर माजरा खत्री वाला, थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे पुलिस ने 21 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की है।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक, आरोपी का एक साथी आकाश पुत्र प्रेमचंद, निवासी रविदास मंदिर वाली गली, जगजीतपुर, हरिद्वार अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम गठित कर जल्द दबोचने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध स्मैक, चरस, गांजा और शराब बेचने वालों का लगातार चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशा तस्करों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जा सके।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर और कांस्टेबल राजवीर सिंह शामिल रहे।

