हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम बोर्ड की पहली मीटिंग काफी हंगामेदार हुई। सोमवार को सीसीआर हॉल में मेयर किरण जैसल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कांग्रेस पार्षदों ने खूब हंगामा किया। विपक्षी पार्षदों ने पहले अपने वार्डों में चुनाव के दौरान वोट काटे जाने और फिर मीटिंग के एजेंडे में उनके प्रस्ताव ना शामिल करने का आरोप लगाया।
काफी हंगामे के बाद बिना चर्चा किए बोर्ड मीटिंग में कई प्रस्ताव पास कर दिए गए। जिस पर कांग्रेस पार्षदों ने मीटिंग हॉल के बाहर बैठकर खूब नारेबाजी की।

मेयर किरन जैसल का कहना है कि सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट और निर्माण जैसे जनहित के सभी प्रस्ताव पास किए गए हैं। कांग्रेस का हंगामा उन्हें विकास विरोधी साबित करता है। वहीं कांग्रेस पार्षद भाजपा के बोर्ड पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रस्तावों में झोल है। कुछ स्पष्ट नहीं है। सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने की तैयारी चल रही है।