हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घायल हालत में नाबालिक लड़की के मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चौकी पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
शनिवार को नाबालिग लड़की अपने गांव के पास स्थित घर के पीछे गंभीर रूप से घायल मिली। आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद युवकों ने कुछ लोगों को आता देख डर के मारे उसे छत से नीचे फेंक दिया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नालाबकी मकान के पीछे झाड़ियों में पड़ी हुई है और दर्द से कराह रही है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है और गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।