उत्तराखंड। देहरादून के विकासनगर से एक दिल दहला देने वाला 45 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि अचानक पलवल टोंस नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और उसमें खनन कार्य के लिए जा रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई।
पानी के दबाव को ट्रैक्टर ट्रॉली झेल नहीं पाई और कुछ ही पलों में नदी की लहरों में समा गई। ट्रॉली पर सवार करीब 10 मजदूर तेज धारा में बहते नजर आए। हादसे के वक्त किनारे खड़े ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए चीख पुकार करते दिखे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका।
वीडियो में चारों ओर अफरा तफरी का माहौल साफ दिख रहा है। लोग हाथ जोड़कर भगवान से दुआ कर रहे हैं, वहीं कुछ ग्रामीण पानी में उतरकर मदद करने की कोशिश भी करते दिखाई देते हैं। बता दे कि देहरादून में बादल फटने के बाद कई जगहों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं।

