उत्तर प्रदेश,इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी एक निजी बस नगला खंगर क्षेत्र में टाइल्स से लदे ट्रक से जा टकराई। घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। जालौन जा रही प्राइवेट बस जैसे ही नगला खंगर क्षेत्र के पास पहुंची, अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ ट्रक में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के शीशे चकनाचूर हो गए और साइड केबिन में बैठे तीन यात्री एक्सप्रेसवे पर जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से दो को गंभीर चोटें आईं हैं।
हादसे के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। टक्कर की आवाज से उनकी नींद टूटी और बस में चीख-पुकार मच गई। लोग डर के मारे सीटों से नीचे गिर पड़े। कोई रिश्तेदारी जा रहा था, तो कोई घर लौट रहा था। सूचना मिलते ही यूपीडा की रेस्क्यू टीम और नगला खंगर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज इटावा भिजवाए। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस तेज रफ्तार में थी और चालक को झपकी आने की आशंका जताई जा रही है। टक्कर के बाद ट्रक भी कुछ दूरी तक घसीटता चला गया।
फिलहाल बस चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।