हरिद्वार, 04अक्टूबर। झबरेड़ा थाना ने फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम विनीत और सौराब हैं। विनीत मतलबपुर और सौराब नन्हेदा जैनपुर का निवासी है। आरोपियों के कब्जे 50 हजार की कीमत के स्पेयर पार्ट्स भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने बीती 19 जुलाई को झबरेड़ा स्थित पदम इंडस्ट्रीज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए थे। गिरफ्तारी न होने पर दोनों के ऊपर एसएसपी द्वारा 5, 5 हजार के ईमान घोषित किए गए। लगातार ठिकाने बदल रहे दोनों आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के संभल से दबोच लाई। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ₹50000 का स्पेयर पार्ट्स भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सीधा उन्हें जेल भेज दिया गया है।
*पुलिस टीम* 01. श्री अंकुर शर्मा- थानाध्यक्ष थाना झबरेडा02. उ0नि0 नितिन बिष्ट- चौकी प्रभारी इकबालपुर03. हे0कानि0 विकास कुमार04. कानि0 देवेश कुमार