हरिद्वार, संवाददाता। शिवभक्तों की आस्था के महापर्व कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में एक बार फिर कांवड़ियों का उग्र रूप सामने आया है। शुक्रवार देर रात शंकराचार्य चौक के पास हाईवे पर कांवड़ियों ने एक कार सवार से जमकर मारपीट की। कार का कांवड़ से हल्का सा टच हो जाना विवाद की वजह बना। जिसके बाद कांवड़िए इस कदर भड़क गए कि उन्होंने कार सवार को कार से बाहर खींच लिया और लात-घूंसों से हमला कर दिया।
हंगामे के बीच घायल चालक ने भी साहस दिखाते हुए एक एसपीओ का डंडा छीन लिया और कांवड़ियों को दौड़ाने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट की यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। शंकराचार्य चौक के पास भारी भीड़ और जाम के बीच एक कार का हल्का स्पर्श एक कांवड़ से हो गया। इसके बाद कुछ कांवड़िए अचानक आक्रोशित हो गए और कार रोककर कार उसमें सवार को बाहर खींच लिया। भीड़ ने चालक को सड़क पर घेरकर पीटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पुलिस ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कराया। हरिद्वार पुलिस के अनुसार, अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बावजूद इसके पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच कर रही है।

कांवड़ियों के बढ़ते उत्पात पर उठ रहे सवाल
हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले के बीच कुछ अराजक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था को चुनौती देने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे न केवल आम नागरिकों में डर का माहौल बन रहा है, बल्कि पुलिस की चुनौती भी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धा के नाम पर कई बार कुछ असामाजिक तत्व भी भीड़ में शामिल हो जाते हैं। जो माहौल को बिगाड़ते हैं। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।