हरिद्वार। भोगपुर गाँव में आधी रात को कार में सवार होकर आए युवकों तोड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई अंधाधुंध फायरिंग से गाँव मे गांव में दहशत फैल गई। गांव के ही दो पक्षों के बीच खेतों में खड़े पेड़ों को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद गांव में एक पक्ष के रिश्तेदारों ने आकर फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया। मौके से कारतूस के कई खोखे भी बरामद हुए हैं। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है भोगपुर गाँव निवासी जसराज और शिशपाल इन दो पक्षों में खेतों पर खड़े कुछ पेड़ों को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि शीशपाल पक्ष के लोगों ने अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। दो कार में सवार होकर शीशपाल के रिश्तेदार आधी रात गाँव में आए और आते ही जसराज के घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया तो फायरिंग युवकों ने पड़ोसियों के घरों पर भी फायरिंग झोंक दिए। आरोपी है कि 10 मिनट तक लगातार कई राउंड फायरिंग की गई। अंधाधुंध फायरिंग से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को फायरिंग की सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग करने वाले आरोपी गाँव से फरार हो गए। पुलिस ने रात में गाँव पहुंचकर पूरे मामले जानकारी ली। मौके से कारतूस के खोखे खोके भी बरामद किए।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित जसराज की शिकायत पर शीशपाल, सुशील कुमार, अजीत, आशीष, विशाल, वरुण, दीपक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।