हरिद्वार – लक्सर के सोपरी गांव के पास आज एक युवक गंगा की तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली में तैनात पुलिस के जवान गंगा सिंह, अजीत तोमर और एफएम बलदेव मौके पर पहुंचे और आपदा मित्रों की सहायता से युवक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी की तेज लहरों के बीच से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि सोपारी गांव के पास एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया है और वो बीच गंगा में ही फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों और आपदा मित्रों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। तुरंत युवक का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। गंगा के तेज बहाव के बीच लाइव जैकेट पहनकर युवक के पास जाने तक में काफी मशक्कत टीम को करनी पड़ी। आखिरकार युवक को किसी तरह पानी के बीच में ही लाइव जैकट पहनाई गई और फिर उसे गहरे पानी के बीच से किनारे लाने की कवायद शुरू हुई। करीब एक किलोमीटर तक गंगा में तैरकर किसी तरह युवक को सुरक्षित बाहर लाया गया।

युवक की पहचान संजय कुमार निवासी जिला बिजनौर के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि उसने डिप्रेशन के चलते गंगा में छलांग लगाई थी। पुलिस और गोताखोरों के इस प्रयास की स्थानीय ग्रामीणों ने भी जमकर सहाना की।

युवक को बाहर निकलने वाले टीम में सिपाही गंगा सिंह, अजीत तोमर, एफएम बलदेव और आपदा मित्र अमित कुमार, जसमोर सिंह, दीपक कुमार, अजय कुमार, अरविंद कुमार और सोनू कुमार शामिल रहे।