उत्तराखंड/ऋषिकेश। गुरुवार देर रात नीलकंठ मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। पर्यटकों से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। तत्पश्चात एंबुलेंस की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा सड़क के तीखे मोड़ पर हुआ। गाड़ी में सवार सभी लोग उत्तराखंड घूमने आए थे। घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं।Neelkanth hadsa
घायल यात्रियों की सूची इस प्रकार है –
शिवम अग्रवाल (31 वर्ष), पुत्र स्व. श्री पवन अग्रवाल, निवासी राजभर एन्क्लेव, राजभर गार्डन, गाज़ियाबाद — सामान्य चोट
सोनम (34 वर्ष), पत्नी शिवम अग्रवाल, निवासी राजभर गार्डन, गाज़ियाबाद — गंभीर चोट
रिद्धिमा (04 वर्ष), पुत्री शिवम अग्रवाल — गंभीर चोट
शिवांश अग्रवाल (04 वर्ष), पुत्र शिवम अग्रवाल — सामान्य चोट
सोनल अग्रवाल (36 वर्ष), पत्नी शिवम अग्रवाल — गंभीर चोट
Neelkanth hadsa

