हरिद्वार। लेखपाल संघ से जुड़े कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। सोमवार को एसडीएम अजय वीर सिंह, तहसीलदार प्रियंका रानी व उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल के सहयोग से तहसील कार्यालय हरिद्वार में जीवन रक्षक ब्लड सेंटर जगजीतपुर के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में तहसील हरिद्वार में कार्यरत कार्मिकों द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सबसे पहले देवेश घिल्डियाल जिला अध्यक्ष उत्तराखंड लेखपाल संघ, द्वारा अपना रक्तदान करके किया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक बहुत ही महान कार्य है। जिससे न केवल हम किसी की जान बचा सकते हैं बल्कि एक यूनिट रक्त चार जिंदगियां बचा सकता है। रक्तदान करने से आत्मिक शांति एवं प्रसन्नता की अनुभूति होती है।
शिविर में उपस्थित तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि इस तरह शिविरों का आयोजन करके कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं भविष्य में भी तहसील कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। तहसीलदार द्वारा शिविर आयोजित करने हेतु जीवन रक्षक ब्लड सेंटर की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र, रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवाह, रमेश प्रसाद, सतीश कुमार, राजस्व उप निरीक्षक आशीष मंमगाई, राहुल सिंह, राकेश सिंह, अनिल प्रसाद कुड़ियल, रविकांत आदि तहसील के कई कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 34 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।