लक्सर (हरिद्वार)। बरसात के दिनों में लक्सर नगर के मुख्य बाजार और आस-पास के इलाकों में हर साल होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए सभासदों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र सौंपकर नाला निर्माण की मांग की है। सभासदों ने कहा कि नगर में जलभराव से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाती है और व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वार्ड नंबर-6 आदर्श कालोनी के सभासद हर्षपाल के नेतृत्व में दिए गए पत्र में बताया गया है कि ऐथल, सेठपुर, पीतपुर, बहादरपुर, बसेड़ी, बुक्कनपुर और जैनपुर समेत करीब 15 गांवों का बरसाती पानी बहादरपुर की पुलिया से होकर लक्सर नगर में प्रवेश करता है, जिससे पूरे शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। सभासदों ने मांग की है कि बहादरपुर की पुलिया से पथरी नदी की ओर सड़क के दोनों ओर लगभग 10 से 12 फीट चौड़ा नाला बनाया जाए, ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके और शहर को बाढ़ जैसी स्थिति से राहत मिल सके।

वहीं नगरवासियों ने कहा कि यदि नाला बन जाता है तो हर साल बरसात में आने वाली आपदा से बचाव होगा और व्यापारियों के नुकसान के साथ-साथ आमजन की परेशानी भी कम होगी। वहीं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मांगपत्र पर विचार कर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस दौरान सभासद पंकज गोयल, अरविंद कुमार, गौरव बिंदल और राजेश रस्तोगी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

