हरिद्वार। गौकशी पर सख्ती के तहत हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने ग्राम लादपुर कला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो महिलाओं को गोमांस और गौकशी उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने 22 जुलाई को कार्रवाई करते हुए ग्राम लादपुर कला की दो महिलाओं को गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत रंगेहाथों पकड़ा। पुलिस के अनुसार, मौके से करीब 10 किलो गोमांस और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। वहीं तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उपनिरीक्षक हरीश गैरोला, कांस्टेबल संदीप रावत, कांस्टेबल अक्षय तोमर, महिला कांस्टेबल रितु शर्मा

