हरिद्वार, संवाददाता। लक्सर पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए अलग अलग कार्रवाई में दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की सतर्कता से समय रहते दबोच लिए गए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपदभर में अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 29 अगस्त को कोतवाली लक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।

पहले मामले में मुण्डाखेड़ा कला निवासी सौरभ उर्फ आनंद को एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, कांस्टेबल अरविंद चंदेल और कांस्टेबल प्रकाश चंद्र शामिल रहे।

वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने आशू पुत्र प्रदीप निवासी भूरनी खतीरपुर को संदिग्ध अवस्था में अवैध चाकू के साथ दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपी इलाके में वारदात की फिराक में घूम रहा था। मौके से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर और कांस्टेबल रविंद्र चौहान शामिल रहे।
दोनों ही मामलों में कोतवाली लक्सर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस का कहना है कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

