लक्सर, हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत मचाने वाले आरोपी युवक को लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल उर्फ विशु है जो मुंडाखेड़ा खुर्द गांव का निवासी है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक बीती 11 जनवरी को अकोढा खुर्द गांव निवासी अर्जुन पुत्र मामचंद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसके भाई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की नियत से फायर भी झोंक दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुपालन में लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 19 जानवरों को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोपी विशाल अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।

सफलता हासिल करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विशाल को भी दबोच लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा नवीन चौहान, सिपाही ध्वजवीर सिंह, किशन नेगी और रवि कुमार शामिलर हे।