हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर पर रविवार को हुई भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं, घायलों की संख्या 30 पहुंच गई है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। जिला प्रशासन ने हादसे के बाद से मंदिर मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर में आज से वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। सीढ़ी मार्ग पर हुआ था हादसा, अब तक 8 की मौत।

सुबह मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर तार टूटने के बाद करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मच गई थी। हादसे में अब तक आठ श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। जिला प्रशासन ने बताया कि हादसे में घायल हुए 30 श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल और ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। डीएम और एसएसपी कर रहे मौके पर निगरानी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल लगातार घटनास्थल और अस्पतालों पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए भीड़ नियंत्रण की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है।प्रशासन ने मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों पर भीड़ प्रबंधन के लिए वन-वे व्यवस्था लागू कर दी है। एसपी सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मंदिर मार्ग पर बैरिकेडिंग और मेडिकल इमरजेंसी के इंतजाम भी बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही एसडीएम जितेंद्र कुमार को मिन